scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi's Security: 4 लेयर होता है पीएम का स‍िक्योर‍िटी घेरा, जान‍िए रोजाना का खर्च

PM Modi's Security: 4 लेयर होता है पीएम का स‍िक्योर‍िटी घेरा, जान‍िए रोजाना का खर्च

देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का घेरा चार लेयर का होता है. पहले स्तर में एसपीजी की टीम के पास सुरक्षा का जिम्मा होता है एसपीजी के 24 कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. एसपीजी कमांडो के पास एफएनएफ-2000 असॉल्ट रायफल होती है. सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और दूसरे अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं प्रधानमंत्री बुलेटप्रूफ कार में सवार रहते हैं. काफिले में 9 हाईप्रोफाइल गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस और जैमर होता है. पीएम के काफिले में एक डमी कार भी चलती है. प्रधानमंत्री के काफिले में करीब 100 जवान शामिल होते हैं. पीएम की सुरक्षा में रोजाना 1.62 लाख का खर्च आता है. देखें वीडियो.

The security cover of the Prime Minister of the country is of four layers. In the first level, the SPG team has the responsibility of security, 24 commandos of SPG are posted under the protection of the Prime Minister. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement