PM Modi Road Show: पीएम मोदी गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंच गए हैं. मोदी का वडोदरा में जोरदार स्वागत हुआ. विमान प्लांट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी रोड शो निकाल रहे हैं. आज पीएम के दौरे से देश और सूबे को कई सौगात मिलेंगी. वायुसेना के लिए अब सी 295 विमान भारत में बनेंगे जिसके प्लांट का आज पीएम मोदी स्पेन के पीएम के साथ मिलकर वडोदरा में उद्घाटन करेंगे. देखें.