scorecardresearch
 
Advertisement

15 अगस्त 1947: आजादी के पहले जश्न की अनमोल तस्वीरें स‍िर्फ आजतक पर

15 अगस्त 1947: आजादी के पहले जश्न की अनमोल तस्वीरें स‍िर्फ आजतक पर

हर साल अगस्त में आने वाली 15 तारीख का हर भारतीय को बेसब्री से इंतजार रहता है. आजादी की सालग‍िरह पर हर साल हम झंडे फहराते हैं, जश्न मनाते हैं, उत्सव मनाते हैं. अब सोच‍िए क‍ि उस द‍िन भारतीयों के द‍िलों में भावनाओं के तूफान क‍िस तरह उमड़ा रहा होगा, ज‍िस द‍िन देश को सैकड़ों साल लंबे संघर्ष के बाद आजादी म‍िली थी. हम बात कर रहे हैं 15 अगस्त 1947 की. जब आजाद हवा में पहली बार हर ह‍िंदुस्तानी ने सांस ली थी. जब पहली बार वंदे मातरम बोलने को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी. तब कैसे समां रहा होगा, जब पहली बार आजाद आसमान में तिरंगा शान से लहराया होगा. देख‍िए 75 साल पहले के आजादी के जश्न की अनमोल तस्वीरें स‍िर्फ आजतक पर 13 अगस्त रात 8 बजे.

Advertisement
Advertisement