scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर सियासी घमासान, हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस

आजादी के अमृत महोत्सव पर सियासी घमासान, हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस

15 अगस्त को देश आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह मनाने वाला है. सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान मना रही है जिसमे देश के 20 करोड़ से ज्यादा घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान है. लेकिन सरकार की अपील को विपक्षी नेताओं ने आरोपों के कठघरे में खड़ा करके नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि तिरंगा अभियान की आड़ में बीजेपी दंगे भी करा सकती है. राहुल और ओवैसी पहले ही अभियान पर सवाल खड़े चुके हैं. हल्लाबोल में सवाल है कि क्या आजादी के अमृत महोत्सव में सियासत का जहर घोलना सही है? क्या हर घर तिरंगा अभियान को दंगे जैसे संगीन साजिश से जोड़ना वाजिब है या फिर तिरंगा अभियान से सरकार वाकई कोई राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में है? देखें

In order to celebrate 75th year of Independence, BJP organized a Tiranga Yatra slamming oppposition on not participating. BJP questioned if the national flag only belongs to a party or the nation? Watch debate.

Advertisement
Advertisement