पाकिस्तान ने सर क्रीक के पास अपनी सेना का जमावड़ा बढ़ाया है और रडार व अर्ली वार्निंग सिस्टम तैनात किए हैं. भारत इसे यथास्थिति बदलने की कोशिश के तौर पर देख रहा है. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि "अगर पाकिस्तान ने उकसाया तो भूगोल बदल देंगे." सर क्रीक भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित पानी की 196 किलोमीटर लंबी पट्टी है, जो गुजरात और सिंध के बीच स्थित है.