ऑपरेशन सिंदूर में अपनी सेना की हार को छिपाने के लिए पाकिस्तान द्वारा झूठ गढ़ने का एक और मामला सामने आया है, जहां ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ अखबार का पूरा फ्रंट पेज जाली छाप दिया गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री गुलाम इशाक डार ने संसद में यह मॉर्फ किया हुआ पेज पेश करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी वायु सेना आसमान की बेताज बादशाह है.