पाकिस्तान का कराची शहर बीती रात एक जोरदार धमाके से दहल गया. धमाका स्थानीय समय के मुताबिक रात ग्यारह बजे कराची के व्यस्त सदर बाजार के इलाके में हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. आसपास के होटलों और मकानों के शीशे टूट गए. धमाके के बाद कई कारों में आग लग गई. एक बाइक की धमाके की चपेट में आकर लोहे के गट्ठर में तब्दील हो गई. जिस जगह पर धमाका हुआ वहां ब्लास्ट के वक्त पाकिस्तानी कोर्ट गार्ड की एक गाड़ी गुजर रही थी लेकिन गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गए. ब्लास्ट के निशाने पर वो गाड़ी थी या नहीं. फिलहाल इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है. देखें खबरें फटाफट.