ओजोन परत पृथ्वी का सुरक्षा कवच है जो सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों को सतह तक पहुंचने से रोकती है. इसके बिना पृथ्वी का पर्यावरण, इंसानों, जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों के रहने लायक नहीं रहेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस दिन ओजोन लेयर खत्म होने लगेंगी. यह मानकर चलिए कि उसी दिन से पृथ्वी इंसानों के रहने लायक नहीं बचेगी.