भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने INDIA गठबंधन इंडिया के प्रमुखों की तस्वीर वाला पोस्टर जारी किया और राहुल गांधी पर संविधान के नाम पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के आंकड़ों को झूठा बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके आंकड़े झूठे हैं, जो मतदाताओं का अपमान है.