रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन किया है, यह दिखाते हुए कि यदि कोई भारतीय नागरिक को नुकसान पहुंचाएगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा. देश का राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व आत्मरक्षा के लिए बिना किसी दबाव के काम करेगा.