scorecardresearch
 
Advertisement

'आपके समय में उरी, पुलवामा-पहलगाम हुआ', संसद में सरकार पर बिफरे गौरव गोगोई

'आपके समय में उरी, पुलवामा-पहलगाम हुआ', संसद में सरकार पर बिफरे गौरव गोगोई

28 जुलाई 2025, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से PoK को लेकर स्पष्ट नीति की मांग की. गोगोई ने सीधे राजनाथ सिंह को घेरा और कहा कि रक्षा मंत्री जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो कौन लेगा? रक्षा मंत्री कहते हैं युद्ध मकसद नहीं था… तो फिर PoK कब लेंगे? पहलगाम में 26 लोगों की हत्या हुई, सरकार जवाबदेही से क्यों भाग रही है?

Advertisement
Advertisement