संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दूसरे दिन भी आज चर्चा होनी है. पहले दिन भी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई नेताओं ने सरकार का पक्ष रखा. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया गया और पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब दिया गया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की अपील की थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाक युद्ध में किसी भी मध्यस्थता को पूरी तरह से खारिज कर दिया.