रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक बताया है. लोकसभा में उन्होंने कहा कि सेना ने सोच समझकर, सुसंगठित और सटीक हमला किया. इस ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकाने चकनाचूर हो गए. इधर सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के करीब दाचिकम में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा सहित कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.