ऑपरेशन देवीशक्ति के तहत भारतीय वायुसेना ने 500 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला. हालांकि, अफगानिस्तान में बम धमाके भी हुए लेकिन वायुसेना ने ऑपरेशन देवीशक्ति जारी रखा. अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित लाने के भारत के जटिल मिशन का नाम 'ऑपरेशन देवी शक्ति' रखा गया है. इस अभियान के नाम के बारे में तब पता चला जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट किया.आइए आपको बताते हैं कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन का यह नाम क्यों रखा गया और क्या है ऑपरेशन देवी शक्ति.
India gave a name to its operation to evacuate its citizens from war-torn Afghanistan. External affairs minister S Jaishankar called it 'Operation Devi Shakti' and saluted the efforts of Indian Air Force and Air India. Watch the video for more information.