दिल्ली में छठ पर हो रही सियासत के बीच कोरोना के खतरे को नोएडा भी अलर्ट हो गया है. कई जगहों पर दिल्ली की सीमा नोएडा से लगती है. वहां से लोग नोएडा स्थित अपने ऑफिस भी आते हैं. इसे देखते हुए प्रशासन को डर सता रहा है कि कहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार नोएडा में भी तेज ना हो जाए. लिहाजा उसे रोकने की पहल तेज हो चुकी है. दिल्ली का खतरा नोएडा को डरा रहा है तो दिल्लीवासी भी इस संकट से उबरने के लिए जुटे हुए हैं. अभी केजरीवाल सरकार ने एक दिन पहले ही कई फैसले लिए. केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि जरूरत पड़ी तो आंशिक लॉकडाउन लगाया जा सकता है. आज स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अभी लॉकडाउन से इनकार कर दिया. देखें बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.