बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिजाब विवाद अब जम्मू कश्मीर तक फैल गया है. श्रीनगर में पीडीपी ने इस विषय पर प्रदर्शन किया. पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराने का निर्णय लिया है. यह विवाद पटना के दौरान तब शुरू हुआ था जब नीतीश कुमार ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा था. इस मामले ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस छेड़ दी है.