हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है. लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन ने दोनों राज्यों में व्यापक तबाही मचाई है. कुदरत पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है. कुल्लू में 2023 में भूस्खलन की चपेट में आई इमारत के पास की एक बिल्डिंग चंद सेकंड में ढह गई. मनाली को पुराने मनाली से जोड़ने वाला पुल नदी में समा गया, जिससे संपर्क टूट गया.