चंडीगढ़ के सेक्टर छब्बीस में हुई इंद्रप्रीत सिंह पेरी की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और बताया है कि पेरी भी उनकी गैंग से जुड़ा था. गैंग के सदस्यों ने पेरी को गद्दार बताया है और हत्या को सही ठहराया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की भी समीक्षा की जा रही है.