महाराष्ट्र के कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर ढाई फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. यहां आसपास के इलाकों में 209 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह पहली बार है जब एक्सप्रेस-वे पर इतना पानी जमा हुआ है.