देश के कई हिस्सों में मॉनसून का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तराखंड में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि देहरादून में तबाही मच गई. देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने और भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. 16 लोग लापता हैं, जबकि रेस्क्यू टीमें लगभग 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी हैं.