भारत के दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल बिल गेट्स नागपुर में डॉली चायवाले से मिले. उनके चाय बनाने के अंदाज की गेट्स ने तारीफ की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. डॉली चायवाले ने आजतक से खासबात में पीएम मोदी के लिए चाय बनाने की इच्छा जताई.