Metaverse में देश का वेडिंग रिसेप्शन हुआ. इस रिसेप्शन में दुल्हन के दिवंगत पिता भी 'मौजूद' रहे. तमिलनाडु के Potterheads Dinesh SP और Janganandhini Ramaswamy ने अपना वेडिंग रिसेप्शन वर्चुअल दुनिया में आयोजित किया. दिनेश IIT-Madras में प्रोजेक्ट एसोसिएट है. इस वर्चुअल वेडिंग रिसेप्शन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं. Metaverse में आयोजित इस वेडिंग रिसेप्शन की थीम Hogwarts थी.