कोरोना महामारी ने बीते तीन सालों में टेक्नलॉजी पर इंसानों की निर्भरता को काफी हद तर बढ़ा दिया है. ऐसे में चेन्नई में 25 साल के दिनेश और उनकी दुल्हन जनगनंदिनी रामासामी ने मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट दिनेश और उनकी पत्नी जनगनंदिनी रामासामी के रिसेप्शन की रिश्तेदार से लेकर दोस्तों और दुनिया भर में दर्शकों की सराहना मिल रही है.
तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के शिवलिंगपुरम गांव में आयोजित रिसेप्शन ने नवविवाहित जोड़े को प्रसिद्धि दिला दी है.
इसको लेकर दिनेश का कहना है कि एशिया में उनकी पहली मेटावर्स शादी है. उन्होंने कहा, "मेरी शादी फरवरी 2022 में हुई थी, मैंने 6 फरवरी को मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर अपना रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बनाई थी, क्योंकि महामारी ने मेहमानों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.''
हैरी पॉटर की हॉगवर्ट्स थीम को इस युगल ने रिसेप्शन के लिए चुना. चेन्नई से मेटावर्स पर एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में लगभग 200 मेहमानों ने अपने घरों में भोजन प्राप्त किया था.
दिनेश और जनगानंदिनी के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म डिजाइन करने वाली सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्म तारडीवर्स (TardiVerse) के सीईओ विनेश सेल्वराज का दावा है कि यह "एशिया में आयोजित होने वाला अनोखा मेटावर्स विवाह रिसेप्शन था और यह लोगों के बीच तुरंत हिट हो गया."
विनेश ने कहा, "इस परियोजना को पूरा करने में हमारी 12 सदस्यीय टीम को 3 जनवरी से लगभग एक महीने का समय लगा." उनका कहना है कि मेटावर्स लोगों पर जबरदस्त प्रभाव डालने वाली 3.0 तकनीक होगी.
इस अनूठे आयोजन के लिए विनेश की कंपनी को भारत और विदेशों के विभिन्न हिस्सों से 60 ऑर्डर मिले थे और वर्तमान में वह 14 फरवरी को चेन्नई में मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर वेलेंटाइन डे समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. "प्रेमी इस मंच पर उपहारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं,"
मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जहां लोग बातचीत कर सकते हैं, बैठकें कर सकते हैं, जमीन खरीद सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं, मेटावर्स को विज्ञान पर आधारित फिल्मों से बड़ी सफलता मिली है.
TardiVerse ने रिसेप्शन में मेहमानों, दूल्हे और दुल्हन के अलावा दुल्हन के दिवंगत पिता की भी प्रतिकृति बनाई थी जिनका पिछले अप्रैल में निधन हो गया था. कंपनी ने बताया कि दूल्हे दिनेश की मांग के मुताबिक हमने उनके ससुर का 3डी अवतार तैयार किया गया था.''
ये भी पढ़ें: