ईद के मौके पर कई पर कई राजनीतिक पार्टियों के नेता त्योहार मनाते नजर आए. मगर साल की ईद में सियासी तड़का भी नजर आया. जहां ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में UCC, CAA और NRC लागू न करने का दावा किया, वहीं अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक ने एक साथ ईद मनाई. देखें वीडियो.