रूस और यूक्रेन के 3 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. ये युद्ध बहुत ही गंभीर रूप लेता जा रहा है. यूक्रेन ने अपने ताजा बयान में दावा किया है कि रूस ने उसके पूर्व के 40 शहरों पर बड़े हमले करने शुरू कर दिए है. डोनबास के इलाके में भारी बमबारी हो रही है. यूक्रेन के मुताबिक, डोनबास के इलाके में इतनी भारी बमबारी हो रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इन सबसे पश्चिमी देशों की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि यूक्रेन ने रूस पर गेंहू के निर्यात पर भी पाबंदी लगाने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि यूक्रेन को यूरोप की फूड बास्केट कहा जाता है.