Russia-Ukraine War: 86वें दिन भी यूक्रेन के शहरों पर रूसी कहर जारी है. यूक्रेन के कई शहरों में खतरे के सायरन बज रहे हैं. जैसे-जैसे 9 मई नजदीक आ रहा है रूसी बमबारी तेज हो रही है. रूस यूक्रेन के कई शहरों में रिहाएशी इलाकों को निशाना बना रहा है. खारकीव में एक बच्चों के पार्क में जोरदारा धमाका हुआ. वहीं दोनेत्सर में रूसी फौज ने ताबड़तोड़ मिसाइले दागी है जबकि डीनिप्रो में रूसी मिसाइलों के टारगेट पर रही रेलवे की संपत्ति कीव में यूक्रेनी सेना ने रूसी फाइटर को उड़ा दिया. जहां कई भारतीय बच्चें जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे, उन्हे रेस्क्यू कर भारत वापस लाया गया वहीं क्राइमिया में छात्रों ने वहीं रहने के फैसले को सही ठहराया है. देखें गीता मोहन की रिपोर्ट