महाराष्ट्र के नागपुर में नेता बच्चु कडू के नेतृत्व में हजारों किसानों ने कर्जमाफी समेत 17 मांगों को लेकर नागपुर-हैदराबाद हाईवे जाम कर दिया, जिसके बाद आज उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से होनी है. आज मुख्यमंत्री से होने वाली मुलाकात में किसान कर्जमाफी की निश्चित तारीख की मांग करेंगे. और मांग अगर पूरी नहीं हुई तो 'रेल रोको' आंदोलन शुरु कर देंगे.