बंगाल में आज रैलियों का रविवार है. ममता बनर्जी कोलकाता के बिग्रेड मैदान से चुनावी बिगूल फूंकने जा रही है तो बीजेपी संदेशखाली में जवाबी रैली कर रही है. कोर्ट की मंजूरी के बाद शुभेंदु अधिकारी जनसभा कर करेंगे. टीएमसी दावा कर रही है कि बंगाल में बीजेपी सारी 42 सीटों पर हारेगी तो बीजेपी ममता की रैली को फेयरवेल सभा बता रही है. देखें ये वीडियो.