कृषि आंदोलन के बीच रोजाना कुछ न कुछ अनूठा देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से सामने आई है. यहां आंदोलन स्थल के बीच किसानों के लिए एक लाइब्रेरी बनाई गई है, जहां पर लोग आराम से बैठ कर पढ़ सकते है. इतिहास के बारे में जानकारी ले सकते हैं. लाइब्रेरी शुरू करने वाले युवाओं का कहना है कि इससे किसानों का समय व्यतीत तो होगा ही, साथ ही नई जानकारियां भी हासिल होंगी. देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की रिपोर्ट.