scorecardresearch
 
Advertisement

लद्दाख को केंद्र शास‍ित बनाने की मांग, प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच बढ़ा तनाव

लद्दाख को केंद्र शास‍ित बनाने की मांग, प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच बढ़ा तनाव

लद्दाख में प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच तनाव बढ़ गया है. कई सालों के बाद पहली बार लद्दाख में पत्थरबाजी हुई है. प्रदर्शनकारी लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनने के बाद अब सिक्स्थ स्केडुयूल की मांग कर रहे हैं. इस मांग की अगवाई कर रहे लोग कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जब उन्हें हटाने की कोशिश की गई, तो इसके जवाब में लद्दाख करगिल एपेक्स बाड़ी ने बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान लेह लद्दाख में कई लोग एकजुट हुए और इसी बीच तनाव भड़का, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई.

Advertisement
Advertisement