लद्दाख में राज्य के दर्जे समेत कई मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन हिंसक हो गया. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हुए. लेह में कर्फ्यू जारी है और करगिल बंद है. गृह मंत्रालय ने हिंसा के लिए सोनम वांग्चुक के भड़काऊ भाषणों को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्रालय ने कहा कि भूख हड़ताल समाप्त करने के आग्रह के बावजूद उन्होंने इसे जारी रखा और अरब स्प्रिंग शैली के विरोध प्रदर्शनों तथा नेपाल में जेएनजे आंदोलन का उल्लेख कर लोगों को गुमराह किया.