scorecardresearch
 
Advertisement

Thyagraj Stadium Viral Video: IAS के स्टेडियम में कुत्ते घुमाने पर क्या बोलीं किरण बेदी, देखें

Thyagraj Stadium Viral Video: IAS के स्टेडियम में कुत्ते घुमाने पर क्या बोलीं किरण बेदी, देखें

दिल्ली स्टेडियम में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस रोककर अपने कुत्ते के साथ वॉक करने जाने वाले IAS अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी का ट्रांसफर कर दिया है. खबर है कि संजीव खिरवार को गृह मंत्रालय ने लद्दाख भेज दिया है. ये तस्वीर फोटो जर्नलिस्ट अभिनव साहा ने ही खींची है. जिसमें त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने से हटाकर, ट्रैक की छठे नंबर की लेन में टहलते हुए IAS खिरवार दिखते हैं और उनका श्वान नंबर वन लेन में. अब इस मामले पर किरण बेदी ने अपनी प्रक्रिया दी है. किरण ने कहा कि 'पनिशमेंट पोस्टिंग वहां के लोगों का अपमान है'. देखें उनका ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement