प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित बिरजू महाराज नहीं रहे. हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. पद्म विभूषण से सम्मानित 83 साल के बिरजू महाराज ने देर रात अंतिम सांस ली. उनके पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी. लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाले बिरजू महाराज का जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था. बिरजू महाराज का असली नाम पंडित बृजमोहन मिश्र था. ये कथक नर्तक होने के साथ-साथ शास्त्रीय गायक भी थे. बिरजू महाराज के पिता और गुरु अच्छन महाराज, चाचा शंभु महाराज और लच्छू महाराज भी प्रसिद्ध कथक नर्तक थे. देखिए ये वीडियो.
Kathak legend Pandit Birju Maharaj died late Sunday after suffering a heart attack. Pandit Birju Maharaj breathed his last at the age of 83. His grandson Swaransh Mishra informed about this sad news through a social media post. Watch.