कर्नाटक में उडुप्पी का हिजाब विवाद अब राज्य के कई शहरों में फैल चुका है. इसे लेकर सियासी तपिश देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस की जा रही है. आज मांड्या में हिजाब पहनी एक लड़की को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया. लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. जिसके जवाब में लड़की ने भी अल्ला हो अकबर का नारा लगाया. कर्नाटक के शहर-शहर में आज हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन होता रहा. इस बीच सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई अभी जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The video of a confrontation between a Muslim student and a saffron-wearing group has emerged from the Mandya pre-University college. In the video, students wearing saffron scarves shout 'Jai Shri Ram' and advance towards a Muslim girl. The girl responded with 'Allah hu Akbar!'