scorecardresearch
 
Advertisement

'आसमान में ड्रोन था या तारे-लाइट देखे थे', बोले जोतग्राम पंचायत के सरपंच अबूबकर इस्माइल

'आसमान में ड्रोन था या तारे-लाइट देखे थे', बोले जोतग्राम पंचायत के सरपंच अबूबकर इस्माइल

गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट कोटेश्वर में स्थानीय निवासियों ने रहस्यमयी धमाकों की आवाज़ें सुनीं. जोतग्राम पंचायत सरपंच अबूबकर इस्माइल ने आसमान में ड्रोन या संदिग्ध रोशनी देखने का दावा किया, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. पूर्व सरपंच सुरूबा जी जडेजा ने कहा, 'पहली बार देखा है नहीं सुना भी पहली बार है'. एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट किया गया.

Advertisement
Advertisement