पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया. यह मामला 1XBet ऐप के विज्ञापन से संबंधित है. भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है और इसका विज्ञापन करना भी अपराध है. ईडी के मुताबिक, सट्टेबाजी ऐप गैरकानूनी रूप से पैसा कमाती है और उन्होंने गैरकानूनी रूप से कमाया गया पैसा ही विज्ञापन करने के नाम पर सुरेश रैना को दिया. ईडी सुरेश रैना से उनकी भूमिका और विज्ञापन अनुबंध के समय जानकारी के बारे में सवाल कर रही है.