IHGF fair 2022: इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर का आयोजन ग्रेटर नोएडा में इंडियन एक्सपो मार्ट में हुआ. यहां देश भर से हैंडीक्राफ्ट सेक्टर के मैन्युफैक्चरर्स ने न सिर्फ अपने काम और प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की बल्कि लोगों को उनकी खासियत भी बताई. साथ ही इस बार के 53वें संस्करण में सबसे खास रहा 'सस्टेनेबिलिटी' के ऊपर मैन्युफैक्चरर्स का ज़ोर देना और उसे अपने उत्पादों के भीतर डालना. फेयर के अंदर इस बार नॉर्थ ईस्टर्न का हैंडी क्राफ्ट से लेकर राजस्थानी, हैंडमेड पेपर प्रोडक्ट्स ने खरीददारों का मन जीता है.