scorecardresearch
 
Advertisement

Cannes Film Festival: इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में बजेगा भारत का डंका, मिलेगा कंट्री ऑफ आनर का सम्मान

Cannes Film Festival: इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में बजेगा भारत का डंका, मिलेगा कंट्री ऑफ आनर का सम्मान

इस बार का कान फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा. इस मशहूर फिल्म फेस्टिव में पहली बार भारत को कंट्री ऑफ आनर का सम्मान दिया जा रहा है. इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी. इस फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार किसी देश को (कंट्री ऑफ आनर) का आधिकारिक सम्मान मिल रहा और ये सम्मान भारत के नाम गया है. ये सम्मान उस समय मिल रहा है जब फ्रांस और भारत अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. कान फिल्म महोत्सव 75 साल का हो गया है और इस बार इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल के ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ में आर माधवन की फिल्म ‘राकेटरी’ को प्रदर्शित करने के लिये चुना गया है. देखें ये वीडियो.

This time in the Cannes Film Festival India will be given the honor of Country of Honor. This time a glimpse of Indian art culture will also be seen here. This honor is being given on the occasion of the 75th anniversary of diplomatic relations between France and India. Watch this video.

Advertisement
Advertisement