संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने पाकिस्तान को फटकारा है. भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया और आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करने को कहा. भारत की ओर से बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को अवैध कब्जे वाले कश्मीर को खाली कर देना चाहिए. भारतीय काउंसलर ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि आतंकवाद से लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया.