प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच दिल्ली में भारत-पाक तनाव व पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में अहम बैठकें हो रही हैं. इसके समानांतर, नागरिक सुरक्षा हेतु देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की तैयारी है, जिसमें 100 जिले संवेदनशील चिह्नित हैं और इसके लिए केंद्रीय गृह सचिव राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा कर रहे हैं.