scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की डोज देने के मामले में America अव्वल, जान‍िए India की रैंक‍िग

Vaccine की डोज देने के मामले में America अव्वल, जान‍िए India की रैंक‍िग

कोरोना की हार अब निश्चित है. इसको लेकर कई देशों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 52 देशों में वैक्सीन के लगभग 4.25 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 15, 591,057 टीकों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चीन है जहां कुल एक करोड़ वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं. भारत में भी कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. यहां तकरीबन 8 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. देखें रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement