कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया कैसे आई. किससे कोरोना संक्रमण का फैलाव हुआ. अगर इंसानों में जानवर या परिंदे से आया तो किसने फैलाया? अगर कोरोना चमगादड़ से फैला तो कैसे फैला? अगर पहले इंसान के शरीर में कोरोना का अंश मिला तो कैसे मिला? फिर इंसानों से इंसान में कोरोना फैला तो कैसे फैला? पिछले एक साल से ऐसे तमाम सवाल रह रहकर उठते हैं. मगर जवाब अभी तक किसी के पास नहीं हैं. अब इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश में डब्लूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम निकल चुकी है. एक दो नहीं बल्कि इस टीम 10 महान वैज्ञानिक शामिल हैं, जो इन सवालों की जड़ तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं और वुहान शहर पहुंच चुके हैं. क्या सामने आएगा सच, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.