लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए अपनी ऊर्जा दूसरों की लकीर छोटी करने में नहीं, बल्कि अपनी लकीर लंबी करने में लगानी चाहिए. बीते दशक को रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का दशक रहा. इस दौरान 40,000 से अधिक अनावश्यक कंप्लायंस और 1500 से अधिक पुराने कानूनों को खत्म किया गया.