संसद के मॉनसून सत्र के दौरान पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासी घमासान जारी है. इस विदेशमंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया कि किसी भी 'ऑपरेशन' को लेकर कोई मध्यस्थता नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से कोई कॉल नहीं आई थी. विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा था कि क्या ट्रंप ने दखल दिया था और उन्होंने सीजफायर कराया था.