भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को जोड़ने वाला पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी कॉरिडोर या चिकन नेक बेहद महत्वपूर्ण है. इसकी चौड़ाई केवल 22 किलोमीटर और लंबाई 60 किलोमीटर है, जो नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है. वर्तमान में बांग्लादेश के कुछ कट्टरपंथी नेता इस रास्ते को बंद करने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि 1971 के युद्ध के दौरान भारत पूरे बांग्लादेश पर नियंत्रण रखता था. भारत ने इस कॉरिडोर को बढ़ा कर अपनी सुरक्षा मजबूत किया जा सकता था, पर उसने नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी और बांग्लादेश की आजादी का सम्मान करते हुए वहां के सभी इलाके वापस कर दिए. यह क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है.