हिमाचल प्रदेष कुदरत की मार झेल रहा है. कई जिले बारिश की मार झेल रहे हैं. सोमवार को शिमला में एक शिव मंदिर के ऊपर भूस्खलन हो गया, जिसमें कई लोग दब गए. उधर सोलन में भी बादल फटने की घटना हुई. हिमाचल में पिछले 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई. देखें ताजा अपडेट.
A big landslide occurred near Summerhill in the Shimla city of Himachal. There has been a landslide on the Shiv Bauri temple here. According to the information, about 30 people are trapped.