SC के आदेश के बाद NTA ने सेंटर और सिटी वाइज नीट यूजी के मार्क्स ऑनलाइन जारी किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस साल नीट की परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिला. जहां पहले बड़े कोचिंग हब्स के छात्र ही टॉप करते थे, वहीं इस साल पूरे देश में फैले 1404 केंद्रों से कुल 2321 छात्र 700 या उससे ज्यादा अंक लाए हैं