सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन बिल पर सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या न्यूनतम है या अधिकतम. कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि यह संविधान के अनुच्छेद 26 और मुस्लिम भावनाओं का उल्लंघन है. सरकार का कहना है कि यह कानून धर्म पर आधारित नहीं है और वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए है.