गोवा हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उनका दर्द बयां करना मुश्किल है. दिल्ली की भावना जोशी भी उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने पति और तीन बहनों को खो दिया है. आजतक संवाददाता हिमांशु मिश्रा से बातचीत में भावना ने बताया कि 6 दिसंबर की रात कैसे अचानक उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया और सब कुछ खत्म हो गया. इस हादसे ने प्रभावित परिवारों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है.