गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ के गंभीर हालात हैं. गुजरात के नवसारी और डांग जिलों में बूंडा, गिरा, अम्बिका और खापरी नदियां उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. गुजरात-महाराष्ट्र को जोड़ने वाले हाईवे पर कई सड़कें टूट गई हैं. नवसारी प्रशासन ने लगभग 20 गांवों को अलर्ट किया है. महाराष्ट्र में जालना, सोलापुर, धाराशिव और अन्य इलाकों में स्थिति गंभीर है.